कोटद्वार-पौड़ी

लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, सावधानी जरूरी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कोटद्वार बेस अस्पताल में बढ़ रहे डेंगू के मामले
पिछले एक माह में 60 से अधिक लोगों में हो चुकी है पुष्टि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक माह में 60 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। यहीं नहीं अब तक शहर में तीन लोगों की डेंगू के कारण मौत भी हो चुकी है। ऐसे में चिकित्सक लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। अपने आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें।
कोटद्वार बेस अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में डेंगू के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बेस चिकित्सालय में हर रोज डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। डेंगू के मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है। चिकित्सक डेंगू प्रभावित लोगों के साथ ही उनके अभिभावकों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों की माने तो इस मौसम में हमें अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें।

लक्षणों पर गंभीरता से दें ध्यान
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, सभी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए प्रयास करते रहने की आवश्यकता है। समय पर लक्षणों पर ध्यान देकर रोग की गंभीरता को बढ़ने से रोका जा सकता है। ज्यादातर लोगों में डेंगू के कारण अचानक तेज बुखार आने की समस्या, आंखों में दर्द, पेट में दर्द और त्वचा पर चकत्ते, मतली, गंभीर थकान और शरीर में तेज दर्द हो सकता है। गंभीर स्थिति में डेंगू रक्तस्रावी हो सकता है, जिसके कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।

इन बातों का रखे ध्यान
-डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें
– घर में मौजूद बच्चों व बुजुर्ग को फुल बाजू के पकड़े पहनाएं
-घर में मौजूद गमले व कूलर में पानी जमा न होने दें।
-किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर चिकत्सक की सलाह ले।

डेंगू होने पर बरते सावधानी
-घर का बना साफ-सुथरा और ताजा भोजन ही करें।
– पानी पर्याप्त मात्रा लें, लेकिन जबरदस्ती पानी न पीएं, इससे उल्टी हो सकती है।
– यह वायरल संक्रमण है, कुछ दिन शरीर में रहने के बाद स्वत: ठीक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!