चाकू हमले में घायल गर्भवती महिला ने दम तोड़ा
-आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
काशीपुर। मामूली कहासुनी पर चाकू के हमले में घायल गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पति फरार है। 30 मार्च को रायपुर गांव में होली का पर्व मनाया गया था। इस दौरान गांव निवासी ओमकार का अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी चंद्रावती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि तैश में आए ओमकार ने चाकू से चंद्रावती पर हमला कर दिया था। चाकू के दो वार चंद्रावती के हाथों पर लगे थे। जबकि एक वार पेट पर लगा था। इससे चंद्रावती की आंतें बाहर आ गई थी। हमले के बाद आरोपी पति फरार हो गया था। ग्राम प्रधान आसपुर ब्रहमानंद और अन्य ग्रामीणों ने चंद्रावती को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया था। गुरुवार को चंद्रावती की मौत हो गई। चन्द्रावती की मौत की सूचना मिलने पर एएसपी प्रमोद कुमार, कोतवाल जेएस देउपा गांव पहुंचे।
मामले में चंद्रावती के राजपुर निवासी भाई नन्हे सिंह पुत्र गेंदा सिंह ने कोतवाली में दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि ओमकार दहेज के लिए अक्सर चंद्रावती से मारपीट करता था। उसकी बहन ने कई बार अपने परिवार वालों को दहेज के लिए उत्पीड़न करने की शिकायत की थी। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।