बेस अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में बढ़े मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दोपहर के वक्त गर्मी और दिन ढ़लने के साथ ही तापमान में गिरावट। मौसम का यह उतार-चढ़ाव आमजन को बीमार करने लगा है। स्थिति यह है कि घर-घर में व्यक्ति सर्दी, जुकाम व बुखार से जूझ रहे हैं। बेस चिकित्सालय के साथ ही निजी क्लीनिक में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बेस अस्पताल में हर रोज डेढ़ सौ से दो सौ मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में हैं।
मार्च का महीना शुरू होने के साथ ही मौसम में बदलाव होने लगा है। दोपहर के समय धूप से जहां हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं, सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। अचानक तापमान में आए बदलाव से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों में इजाफा हो गया है। सुबह से ही अस्पतालों में पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। चिकित्सकों की मानें तो मौसम व तापमान में आ रहे बदलाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है।
यह हैं वायरल के लक्षण
तेज बुखार आना, ठंड लगना, नाक से पानी आना, गले में खरास, हल्की खांसी वायरल के मुख्य कारण है। ऐसे में बुजुर्ग व बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
वायरल से बचाव के तरीके
वायरल से बचाव के लिए पानी को हल्का उबाल कर पीना चाहिए। घर के आसपास पानी जमा न होने दें। बुखार की शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। रेस्टारेंट में खाने से परहेज रखें।