जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 17वीं गढ़वाल राइफल्स के गौरव सेनानी समिति की वार्षिक बैठक छ: अप्रैल को आयोजित की गई है। बैठक में समिति के वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा रखा जाएगा। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने बताया कि बैठक निर्धारित तिथि पर निंबूचौड़ स्थित एक फार्म हाउस में होगी। उन्होंने समिति के समस्त सदस्यों से बैठक को सफल बनाने का आग्रह किया।