जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच का स्थापना दिवस आठ अप्रैल को उल्लास के साथ मनाया जाएगा। विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने बताया कि कार्यक्रम में ‘उत्तराखंड की प्रमुख चुनौतियां-मेरी दृष्टि में’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। बताया कि बालासौड़ स्थित एक रिजोर्ट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर शैलेंद्र सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि डा. आरएस रावत होंगे।