आपत्तियों पर सुनवाई के लिए गठित की समिति
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जनपद गढ़वाल के अन्तर्गत नगर निगम श्रीनगर के नाम से उच्चीकृत किए जाने हेतु प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर सुनवाई के लिए समिति का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना के क्रम में नगर पालिका परिषद् श्रीनगर को नगर निगम के नाम से उच्चीकृत किऐ जाने हेतु प्राप्त होेने वाली आपत्तियों पर सुनवाई हेतु समिति गठित करने के आदेश जारी किये गये हैं। गठित समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी श्रीनगर गढ़वाल सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् श्रीनगर सदस्य सचिव होंगे।
इस गठित समिति द्वारा नगर पालिका परिषद, श्रीनगर को नगर निगम के नाम से उच्चीकृत किए जाने हेतु प्राप्त आपत्तियों/सुझावों की सुनवाई हेतु दिनांक 22 नवम्बर, 2021 को प्रात: 11.00 (स्थान तहसील श्रीनगर के सभागार कक्ष) की तिथि नियत की गई है।