उत्तराखंड

भ्रष्टाचार व महत्वपूर्ण जांच समय पर पूरा करेंरू एसीएस रतूड़ी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विजिलेंस अफसरों को भ्रष्टाचार और महत्वपूर्ण जांचें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। विजिलेंस नियमित रूप से भ्रष्टाचार के शिकायतों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय और कार्मिक विभाग को भेजेगा। सचिवालय में मंगलवार को विजिलेंस विभाग के अफसरों की बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह रतूड़ी ने टोल फ्री नंबर 1064 पर मिलने वाली भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। कहा कि इस नंबर पर सबसे ज्यादा जिन-जिन विभागों की शिकायतें मिलती हैं, उसकी जानकारी कार्मिक विभाग तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को नियमित रूप से भेजी जाएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से सबसे ज्यादा शिकायतें मिलती हैं, कार्मिक विभाग ऐसे ऐसे विभागों की कार्य संस्ति सुधारने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1905 पर प्राप्त शिकायतों के हल के लिए आईटी के उपयोग पर जोर दिया।अपर मुख्य सचिव रतूड़ी ने कहा कि सभी विभाग जन शिकायतों के स्थायी समाधान के लिए संस्थागत सुधार का मार्ग अपनाएं। वहीं, भ्रष्टाचार व अन्य महत्वपूर्ण संवेदनशील मामलों की जांच के लिए विजिलेंस को विशेषज्ञ कमेटी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में विजिलेंस के शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों पर भी चर्चा की गई, जिनमें दो करोड़ के रिवल्विंग फंड की स्वीति, विजिलेंस के ढांचे का पुनर्गठन, हल्द्वानी सेक्टर कार्यालय भवन के लिए भूमि आवंटन विषय आदि प्रमुख हैं। बैठक में विजिलेंस के निदेशक वी मुरूगेशन, सचिव एसएन पांडेय, पुलिस अधीक्षक विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।
भ्रष्टाचार में अब तक 252 ट्रैप
विजिलेंस के अफसरों ने जानकारी दी कि राज्य गठन के बाद से अब तक कुल 252 ट्रैप हुए हैं। इनमें से 59 केसों में सजा हो चुकी है। वर्ष 2023 में टोल फ्री नंबर 1064 से देहरादून सेक्टर में 176 और हल्द्वानी सेक्टर में 118 शिकायतें मिली हैं। इनमें से दून सेक्टर में 143 तथा हल्द्वानी सेक्टर में 82 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है। इस साल अब तक भ्रष्टाचार के मामलों में 12 ट्रैप हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!