उत्तराखंड

आपसी तालमेल बनाकर विकास योजनाओं को पूरा करें रू अजय भट्ट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को गौलापार सर्किट हाउस में जल जीवन मिशन के तहत जिले में किए जा रहे विकास कार्यों व पीएमजीएसवाई के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि भारत सरकार की पेयजल योजनाओं पर कार्य करने में गति लाएं, ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपस में बेहतरीन तालमेल बनाकर कार्य करें। दोपहर को हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में अफसरों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि जिले में मिशन की 510 योजनाओं के लिए 929 करोड़ रुपये की धनराशि केंद्र से स्वीत हुई है। इन कार्यों के लिए पेयजल निगम नोडल एजेंसी है, जिसमें 6 डिवीजन कार्य कर रहे हैं। भीमताल डिवीजन को 133 करोड़, नैनीताल को 288, हल्द्वानी को 136, लालकुआं को 162, रामनगर प्रथम को 84 व द्वितीय को 124 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीत हुई है।
अजय भट्ट ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है। जिन इलाकों में पानी नहीं है, वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता डीके बंसल ने बताया कि योजना की शुरुआत में 15 अगस्त 2019 को 24910 घरेलू कनेक्शन थे जो अब बढ़कर 30 सितम्बर 2022 तक 67132 हो गए हैं। जिले के 1289 स्कूल और 979 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल किल्लत दूर हो चुकी है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक सरिता आर्या, मुख्य विकास अधिकारी ड़ संदीप तिवारी, जल निगम अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, डीके बंसल, अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, एसके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता हल्द्वानी नंद किशोर, लालकुआं मनोज गंगवार, गंभीर सिंह तोमर, एसके कटारिया, एनके गोयल, सुधीर कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लक प्रमुख कमलेश कैड़ा, पार्षद प्रमोद तोलिया, समीर आर्य, मुकेश बेलवाल, दीपक पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!