कांग्रेस ने शुरू की निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस ने निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को युवा कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पौड़ी में आयोजित बैठक में वार्ड चलो, पंचायत चलो अभियान को लेकर चर्चा की। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अभी से निकाय चुनाव व पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा गया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 4 दिसंबर को विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव किया जायेगा।
शनिवार को आयोजित बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वार्ड चलो, पंचायत चलो अभियान के तहत युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा हर वार्ड में बैठके आयोजित की जाएंगी। कहा कि 4 दिसंबर को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में रोजगार दो, नशा नहीं, निकाय चुनावों व छात्रसंघ अन्य चुनावों को समय पर करवाने को लेकर सचिवालय घेराव किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में युवा पहुचेंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव संजना गुजराल, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, प्रदेश सचिव नितिन रावत, मुकुल कुमार, अमन नेगी, सोनू आदि मौजूद रहे।