पुलिस ने दो स्वर्ण और चार रजत पदक जीते
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हरिद्वार में आयोजित वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज प्रतियोगिता में पौड़ी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि बीते दिनों पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित 22 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय, वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता में पौड़ी पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में अपर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ने एण्टी सबोटाज ग्राउण्ड सर्च में स्वर्ण पदक, अपर उपनिरीक्षक अजय कुमार ने मैडिकोलीगल में स्वर्ण पदक, अपर उपनिरीक्षक कैलाश कडाकोटी ने फोटोग्राफी में रजत पदक, आरक्षी सजन सिंह ने वैज्ञानिक अनुसंधान घटनास्थल निरीक्षण में रजत पदक जीता है।