अनशन पर बैठे सुरेन्द्र के स्वास्थ्य में आई गिरावट
चमोली : सीएचसी गैरसैंण में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती समेत चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र धीमन का आमरण अनशन शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। जिससे उनके स्वास्थ्य में भी गिरावट आने पर डॉक्टरों की टीम ने उनका शुगर और बीपी चेक किया जो कम पाया गया। इस बीच उनका वजन 3 किलोग्राम तक घट चुका है। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी धूमा देवी, निर्वतमान सभासद कुंवर रावत, और अन्य समाजसेवी नेताओं ने अनशन स्थल पर सुरेन्द्र धीमन को नैतिक समर्थन दिया। शनिवार को व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी धूमा देवी, निर्वतमान सभासद कुंवर रावत, जगदीश ढौंडियाल, कुंवर पंवार, हिमांशु पंवार, संजय कुमार, हरेन्द्र कंडारी, दीवान राम, पदमा देवी, दलवीर सिंह, दान सिंह नेगी, लक्ष्मी, बिंदी, चंद्रा, ममता, ललिता, पुष्पा, सरिता, बलवंत सिंह, शालिक राम, ललिता आदि ने अनशन स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। (एजेंसी)