पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुर्पुद किया
चमोली : परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चले गए नाबालिग को कर्णप्रयाग पुलिस ने सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 29 नवंबर को कर्णप्रयाग के एक व्यक्ति ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी कि उनका 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया है। सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत गुमशुदा किशोर की तलाश के लिए एक टीम बनाई। टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया और नाबालिग को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के डांटने के बाद घर से भाग गया था। पुलिस ने नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप दिया। पुलिस टीम में एसआई अश्वनी बलूनी और कांस्टेबल दिगपाल शामिल थे। (एजेंसी)