राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने और लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर चंद्राचार्य चौक पर ढोल नगाड़े बजाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ना सिर्फ लोकतंत्र की जीत हुई है, बल्कि असत्य पर सत्य की जीत हुई है। जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी और प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने लोगों के अंदर बैठे हुए भय को निकाला है। साथ लोकतंत्र के प्रति इस फैसले से लोगों का विश्वास भी और मजबूत होगा। वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह और ओपी चौहान ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से विपक्ष की आवाज को संसद में और धार मिलेगी। पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल की सदस्यता बहाल होने से देश के ज्वलंत मुद्दों को संसद के अंदर और सड़क पर और बल मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद कैलाश भट्ट, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, पार्षद सोहेल कुरेशी, पार्षद इसरार सलमानी और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय में आया है जब देश को राहुल गांधी की और विपक्ष को एक निर्भीक आवाज की सख्त जरूरत है। वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और राजेश रस्तोगी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से देश के मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों की आवाज संसद में गूंजेगी। इस मौके पर ब्लक अध्यक्ष अंकित चौहान, बीएस तेजियान, कैलाश प्रधान, नितिन तेश्वर, पार्षद जफर अब्बासी, तहसीन अंसारी, रियाज अंसारी, नईम कुरैशी, सद्दीक गाड़ा, पुनीत कुमार, अरविंद शर्मा, शुभम जोशी, पूर्व पार्षद उपेंद्र कुमार, तरुण व्यास, दीपक पांडे आदि मौजूद रहे।