उत्तराखंड

उत्तराखंड दिवस पर शहीद की पत्नी को किया सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अटल आदर्श इंटर कलेज रुद्रप्रयाग में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत शामिल हुए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही राज्य आंदोलन के शहीद यशोधर बेंजवाल की पत्नी को शल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
गढ़वाल सांसद ने कहा कि हमें राज्य के तौर पर अलग पहचान दिलाने का काम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को संवारने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार प्रदेश में महत्वकांक्षी रेल परियोजना, अलवेदर रोड, हर घर जल हर घर नल, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड को संचालित कर रहा है, जो मील का पत्थर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के पुर्ननिर्माण का अभूतपूर्व कार्य किया है। देश-विदेश में उनके प्रयासों की प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों की भी तारीफ की। केंद्र और राज्य सरकार ने राज्य के विकास में कई सपने पूरे किए हैं कुछ अभी भी बाकी हैं इसके प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इस मौके पर राज्य आंदोलन के शहीद यशोधर बेंजवाल की पत्नी के साथ ही उत्ष्ट कार्य करने वाले विभिन्न समूहों की महिलाओं और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि अलग राज्य का आंदोलन अदभुत था। इस आंदोलन में सभी वैचारिक मतभेद भुलाकर लोग एकजुट हुए थे। आज हमें प्रदेश के विकास के लिए भी ऐसे ही एकजुट होना होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि राज्य के आंदोलन से जुड़ी सभी जानकारियां स्कूली बच्चों को याद रखनी चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी राज्य आंदोलन के बारे में भली भांति परिचित हो। सरकारी विभागों द्वारा स्टल और प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी। सुबह मुख्य बाजार में प्रभातफेरी निकाली गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, सांसद प्रतिनिधि विजय कपरवान, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, एडीएम दीपेंद्र नेगी, प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!