ओमिक्रोन संक्रमण के बीच दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए 180 मामले
नई दिल्ली, एजेंसी। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि पिछले 24 दिनों में संक्रमण दर चार गुना बढ़ चुकी है। इस वजह से संक्रमण दर 0़29 प्रतिशत पहुंच गई है। इस वजह से शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 180 नए मामले आए, जो करीब सवा छह माह (191 दिनों) में सबसे अधिक है। कोरोना के ये बढ़ते मामले गंभीर खतरे का संकेत दे रहे हैं। इससे पहले 16 जून को दिल्ली में कोरोना के 212 मामले आए थे। तब संक्रमण दर 0़27 प्रतिशत थी। पिछले 24 घंटे में 82 मरीज ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या 750 से अधिक हो गई है। ऐसे में यदि कोरोना के मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक 14 लाख 42 हजार 813 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 14 लाख 16 हजार 928 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक मृतकों की कुल संख्या 25,103 है।
दिल्ली में एक दिन पहले 684 सक्रिय मरीज थे, जो अब 782 हो गई है। इसमें से 227 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 375 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
कंटेनमेंट जोन हुए 207 दिल्ली में पिछले 24 घंटे में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वहज से कंटेनमेंट जोन की संख्या 204 से बढ़कर 207 हो गई है।
गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में नाइट कर्फ्यू की तैयारी, लागू होंगी ये पाबंदियां
चंडीगढ, एजेसी। हरियाणा में कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने में लापरवाही भारी पड़ रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 79 और संक्रमित मिल गए। इससे अलर्ट हुई सरकार रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू (छपहीज ब्नतमिू) की तैयारी में है। सरकार कभी भी नाइट कर्फ्यू में लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के आदेश दे सकती है। सार्वजनिक स्थलों व अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे। वहीं, टीकाकरण अवकाश के दिन भी जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और अफसरों के साथ बैठक में लंबी चर्चा की। उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर पहली जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री के लिए टीकाकरण की दोनों डोज लगे होने का आदेश सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। पाबंदियों की घोषणा के बाद टीकाकरण का ग्राफ तीन लाख पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों में दो लाख 96 हजार 375 लोगों ने टीकाकरण कराया इनमें 79 हजार 447 ने पहली और दो लाख 16 हजार 928 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इस दौरान 38 हजार 542 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। अभी तक एक करोड़ 93 हजार 72 हजार 737 (94प्रतिशत) पहली और एक करोड़ 29 लाख 44 हजार 157 (63 प्रतिशत) दूसरी डोज लगी हैं।