कोटद्वार-पौड़ी

जांच के लिए भेजे 200 ग्रामीणों के कोरोना सैंपल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-कोट विकासखंड के दो दर्जन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
विकासखंड कोट के दर्जभर गांवों में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर 200 ग्रामीणों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि क्षेत्र के कई गांवों में लोग बुखार से परेशान हैं, उन गांवों में भी टीम ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।

विकासखंड कोट के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख वीरेंद्र सिंह नयाल ने 11 मई को क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में ग्रामीणों के बुखार, खांसी, जुकाम से परेशान होने की शिकायत की थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग ने इन गांवों में टीम भेजकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार व कोरोना जांच की मांग की थी। श्री नयाल ने बताया था कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों के न होने से ग्रामीण उपचार को लेकर परेशान हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में दो टीमें भेज इन गांवों में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना सैंपलिंग की है। स्वास्थ्य टीम में शामिल डॉ. उपेंद्र पंवार ने बताया कि पैडुल, बहेड़ाखाल, नाहसैंण, पल्ला, डडोगी व बीडिंग में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों में तीन सौ से अधिक ग्रामीणों में बुखार, खांसी और गले में खरास की शिकायत पाई गई। कहा कि सभी ग्रामीणों को शिविर में दवा वितरित कर दी गई है। डॉ. पंवार ने बताया कि ग्रामीणों में फैली बीमारी के लक्षण कोरोना संक्रमण के लक्षणों से काफी मिलते जुलते हैं। ऐसे में लगभग 60 ग्रामीणों का मौके पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है। रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन एहतियात के तौर पर 200 ग्रामीणों का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी। डॉ. पंवार के साथ जांच टीम में डॉ. अमित मेहरा, लैब टैक्निशियन कल्पेश्वर बड़थ्वाल, सूरज आदि शामिल थे। दूसरी जांच टीम में डॉ. शिवानी, डॉ. आयुषि रॉय, भाष्कर, राजेश आर्य ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बताया कि अभी कई अन्य गांवों के ग्रामीणों में भी बुखार और खांसी की शिकायत मिल रहीं हैं। इन गांवों में भी जाकर टीम ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!