दीवाली के लिए सजे ज्वालापुर के बाजार, जमकर उमड़ी भीड़
हरिद्वार। दीवाली को लेकर ज्वालापुर, कटहरा बाजार, श्रीराम चौक, चौक बाजार, झंडा चौक, जटवाड़ा पुल आदि बाजारों में खरीदारी के लिए भारी उमड़ी। पंचपुरी के तमाम लोग खरीदारी के लिए इन बाजारों का ही रुख करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने बाजारों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है। बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश रोकने के लिए ज्वालापुर इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर बैरिकेट लगाए गए हैं। रेल चौकी के सामने भी बैरिकेट लगाए गए हैं। घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी आइटम, लक्ष्मी गणेश की मिट्टी से बनी मूर्तियां, रंगीन दिए, मिठाई के खिलौने, खील बताशे, पटाखे, झालर, बैटरी वाली कैंडल, एलईडी, मल्टी कलर राकेट, लोटस बल्ब, इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों आदि की बाजारों में खूब खरीदारी हो रही है। मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है।