जखोली तक संचालित हो दिल्ली-घनसाली बस सेवा
रुद्रप्रयाग)। दिल्ली घनसाली बस सेवा को जखोली तक संचालित करने को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून के मण्डलीय महाप्रबंधक ने सहायक महाप्रबंधकाषिकेश डिपो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि पूर्व में जखोली में आयोजित तहसील दिवस के दौरान उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी बीरन्द्र भट्ट ने बताया था कि परिवहन निगम द्वारा दिल्ली घनसाली बस सेवा को जखोली तक संचालित किया जाता था,किन्तु वर्तमान में इस बस का दिल्ली से घनसाली तक ही संचालन किया जा रहा है। बीरेंद्र भट्ट ने जनहित में उक्त बस सेवा को दिल्ली से घनसाली होते हुए जखोली तक संचालन करने की मांग की है। भट्ट के द्वारा तहसील दिवस उठाई गयी इस मांग के जबाब में उत्तराखण्ड़ परिवहन विभाग के मण्डलीय प्रबंधक ने महाप्रबन्धकाषिकेश डिपो को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं राज्य आन्दोलनकारी बीरन्द्र भट्ट ने कहा है कि इस सम्बन्ध में वे कई बार शासन प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं,लेकिन अभी तक मात्र कागजी कार्रवाई के सिवाय धरातल पर कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने शासन प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनहित की इस मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर जनान्दोलन किया जायेगा,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।