जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित युवा संघ के प्रवक्ता अरविंद दुदपुडी ने अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में अधिकतम आयु सीमा का प्रावधान नहीं रखने की मांग की है। कहा कि पूर्व में अशासकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों की शिक्षकों की भर्ती आयु की सीमा का कोई प्रवधान नहीं होता था। साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी यही प्रावधान है। ऐसे में उत्तराखंड में भी इसी प्रावधान के तहत कार्य किया जाना चाहिए। साथ ही राजकीय इंटर कालेज की शिक्षक भर्ती आयोग की ओर से स्थगित की गई है, जिसे नियमावली के तहत विषयवार अविलंब कराया जाना चाहिए।