जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र में हाथियों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन हाथी आबादी में पहुंचकर काश्तकारों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। ऐेस मेें संयुक्त समाजसेवी संगठन ने उपजिलाधिकारी से हाथियों को आबादी में रोकने के लिए योजना बनाने की मांग की है।
इस संबंध में सदस्यों ने पार्षद अनिल रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संयुक्त समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत व अन्य काश्तकारों का कहना था कि क्षेत्र के अधिकांश परिवार खेती पर निर्भर हैं। लेकिन, आए दिन हाथी उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी तक हाथियों के झुंड ने काश्तकारों की सैकड़ों बीघा में खड़ी गेंहू की फसल को बर्बाद कर दिया है। जिससे काश्तकारों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि हाथियों ने काश्तकारों के बगीचों में आम, लीची, अमरूद, आंवला के पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है। उन्होंने जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त बढ़ाने, क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हाथी सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने की मांग की है। काश्तकारों ने कहा कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। आए दिन बंदर लोगों के घर के आंगन तक पहुंच रहे है। बंदर घरों के आंगन में उगी साग सब्जी को भी चट कर जा रहे है। ज्ञापन देने वालों में महानंद ध्यानी, सुल्तान सिंह रावत, वाचस्पति बहुखंडी, हरेंद्र रौतेला, सुदर्शन कोटनाला, प्रदीप सिंह, आलम सिंह मौजूद रहे।