कोटद्वार-पौड़ी

खतरा बनी हाईटेंशन विद्युत लाईन को शिफ्ट करने की मांग की 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 9 में आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन से जान माल का खतरा बना हुआ है। जनहित में हाईटेंशन विद्युत लाईन को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईटेंशन विद्युत लाईन से मकानों के साथ-साथ जानमाल का भी नुकसान हो रहा है। अभिभावक महासंघ ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द हाईटेंशन विद्युत लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है।
अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम कोटद्वार के वार्ड-9 के रमेश नगर, कंडारी कॉलोनी, भवानी इंक्लेव, जानकी नगर, बड़थ्वाल कॉलोनी, उमेश नगर, सजवाण कॉलोनी, भोलादत्त विहार, सूर्या नगर, शिवालिक नगर, डिफेंस कॉलोनी, न्यू प्रताप नगर, प्रताप नगर, देवी नगर, सैनिक कॉलोनी में हाईटेंशन विद्युत लाईन आवासीय मकानों एवं घनी आबादी के ऊपर से जा रही है, जो लगभग डेढ़ किलोमीटर तक की घनी आबादी एवं मकानों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि कई बार इस हाईटेंशन विद्युत लाईन से मकानों व जानमाल का नुकसान हो चुका है। उमेश नगर में एक महिला हाईटेंशन विद्युत लाईन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उक्त कॉलोनियों के लोग हाईटेंशन विद्युत लाईन की वजह से डरे हुए है और अपने मकान एवं परिवार को असुरक्षित महसूस कर रहे है। महेंद्र अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2017 से लगातार हाईटेंशन विद्युत लाईन को शिफ्ट करने की मांग कर रहे है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है। पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री, जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कोटद्वार को भी इस संबंध में कई बार लिखित शिकायत दे चुके है, लेकिन अभी तक हाईटेंशन विद्युत लाईन को शिफ्ट करने के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!