बाजपुर में खनन से जुड़े ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन
काशीपुर। स्टोन क्रशर संचालकों ने उपखनिज को औने पौने दामों में लेने और मनमानी कर ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए खनन से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस चौकी में पहुंचकर चौकी इंचार्ज को ज्ञापन देकर उपखनिज के रेट को कम से कम 18 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की है।गुरुवार को हाथीकुंडा क्षेत्र के अनेकों ट्रांसपोर्टर हाथीकुंडा घाट पर एकजुट हुए। यहां से ये लोग क्रशर संचालकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुल्तानपुर पट्टी चौकी में पहुंचे जहां पर इन लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सुल्तानपुर पट्टी के क्रशर स्वामी खनन से जुड़े ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इन लोगों का कहना था कि क्रशर स्वामी उपखनिज 15 रुपये प्रति कुंतल या उससे भी कम दाम पर लेने का दबाव बना रहे हैं जबकि इतने कम दाम पर औसत भी नहीं आती। ट्रांसपोर्टरों ने उपखनिज का रेट कम से कम 18 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग उठाई। ऐसा नहीं होने पर खनन का काम बंद करने की चेतावनी दी। वहीं इन लोगों ने गुरुवार से हड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी को एक ज्ञापन भी दिया है। राजवीर सिंह चीमा ने बताया कि खनन से जुड़े कारोबारी पूरी इमानदारी से काम कर रहे हैं लेकिन क्रशर स्वामी हमारा उत्पीड़न करने पर लगे हैं। उन्होंने कहा कि खनन का काम करने वाले लोग वाहनों की मोटी किश्तें देते हैं लेकिन जब रेट ही नहीं मिल रहा तो अब किश्तें कहां से देंगे जिससे परिवारों के सामने भी बुरे हाल हो गये हैं। यहां शीतल सिंह, पिंदर पाल, सजीत सिंह, गिरीश सिंह, मनीष, मनी, जगदीश, आफताब, मन्नू, शीतल चीमा, अनमोल सिंह आदि अनेकों खनन कारोबारी मौजूद थे।