विकास योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं:कमिश्नर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने बुधवार को मंडल की समीक्षा बैठक ली। कमिश्नर ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी श्रेणी के महकमों में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि जहां राजस्व वसूली कम है वहां समीक्षा हो और जो अमीन काम नहीं कर रहे है ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाए। साथ ही डीएम और सीडीओ को जिले स्तर पर समीक्षा करते हुए कामों में तेजी के लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके ऐसी योजनाए बनाई जाए। पौड़ी से वीसी के माध्यम से कमिश्नर ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की। जलजीवन मिशन, पीएम आवास, सड़क आदि की प्रगति रिपोर्ट भी आयुक्त ने जिलों से ली। मंडल के अफसरों के साथ राजस्व प्रशासन, कोर्ट केश और स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि आचार संहिता से पहले टेंडर आदि प्रक्रिया पूरी कर ली जाए ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो। पीएमजीएसवाई की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी जिलों को समीक्षा करने के निर्देश दिए। डीएम, एडीएम एसडीएम व तहसीलदारों को संबंधित न्यायालय में लंबित प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने और जहां मामले अधिक हैं वहां हर माह समीक्षा कर गति लाने को कहा। कहा कि कोर्ट केस में लोगों को समय पर मिले इसका ध्यान रखा जाए। राजस्व वसूली में देहरादून तथा हरिद्वार में मांग शून्य होने पर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि दो दिन के भीतर लिखित में जवाब देना सुनिश्चित करें। कोविड कार्यों की समीक्षा करते हुए संभावित कोविड की स्थिति को देखते हुए तैयारियां पूरी करने के लिए का गया। दूसरी डोज में प्रगति लाने के साथ ही आक्सीजन प्लांट के बारे में भी जानकारी ली।