कोटद्वार-पौड़ी

धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर महिला कांग्रेस कमेटी ने धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करना भूल गई है। तभी तो पुलिस मुकदमा दर्ज होने के करीब पन्द्रह दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिस कारण जनता में आक्रोश पनप रहा है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कोटद्वार पुलिस को जल्द से जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
नगर महिला कांग्रेस कमेटी की नगर अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला चौहान ने कहा कि विगत दिनों गोखले मार्ग पर एक दुकान में हो रहे निर्माण कार्य को कथित हिन्दूवादी नेता और कथित महिला पत्रकार ने कोटद्वार के शांत माहौल को जानबूझकर खराब करने एवं साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के लिए उक्त निर्माण कार्य को मदरसा एवं मस्जिद बनाना दिखाते हुए खबर को सोशल मीडिया में वायरल किया गया। पुलिस ने निर्माणकर्ता की तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इसी प्रकार के साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले कथित नेताओं ने झण्डीचौड़ में बनाये गये भवगंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी को भी मस्जिद बनाने का दुष्प्रचार कर समाज में जहर घोलने का कार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाय। जल्द गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला चौहान, श्रीमती मीना बछवाण, श्रीमती कृष्णा बहुगुणा पूर्व प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, हर्षिता सचिव जिला कांग्रेस, श्रीमती विनीता भारती, ऊषा चौहान, सुनीता धस्माना, ऋतु चौधरी, अनीता राही आदि शामिल थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन02: एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए महिला कांग्रेस कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!