दिव्यांग की अनदेखी से आहत पूर्व जिपं सदस्य ने दिया धरना
पिथौरागढ़। बेरीनाग के दिव्यांग राजेंद्र सिंह की अनदेखी से आहत पूर्व जिपं सदस्य जगदीश ने दिव्यांग के साथ जिला मुख्यालय में धरना दिया। उनका आरोप है कि दिव्यांग को न तो पेंशन मिली और न ही उन्हें व्हील चियर देकर राहत पहुंचाई गई। कहा दिव्यांगों का इस तरह की अनदेखी गलत है।
बुधवार को पूर्व जिपं सदस्य बेरीनाग के दिव्यांग राजेंद्र सिंह के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और धरने पर बैठे। जगदीश ने कहा सरकारी मशीनरी की लापरवाही राजेंद्र पर भारी पड़ रही है। सरकार ने दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना संचालित की है। बावजूद इसके उन्हें आज तक योजना का लाभ नहीं पहुंचा। उनको बीपीएल या अंत्योदय कार्ड जारी करना जरूरी नहीं समझा गया। समाज कल्याण विभाग दिव्यांगों को राहत पहुंचाने के लिए उन्हें जरूरी उपकरण मुहैया कराता है। लेकिन आज तक राजेंद्र को व्हील चियर उपलब्ध नहीं कराई गई। राजेंद्र ने कहा सरकारी मशीनरी की अनदेखी के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। किसी तरह वे पत्थर तोड़कर अपना गुजारा कर रहे हैं। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने मामले की गंभीरता को समझते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों व बीडीओ को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देष दिए। डीएम के आश्वासन के बाद जगदीश व राजेंद्र धरने से उठे।