Uncategorized

डीएम ने ली कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। चमोली जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। जिसमें सभी मेडिकल ऑफिसर को प्रत्येक गांव क्षेत्र में कैंप लगाकर 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने तथा कोविड की सैंपलिंग बढाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को प्रत्येक गांव में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अगले 20 दिनों का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि गांव क्षेत्रों में कैम्प लगाकर कोविड टीकाकरण किया जाए। जिससे गांव के बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने आशा एवं एएनएम के माध्यम से टीकाकरण अभियान का गांव गांव तक व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा। ताकि कोई भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित न रहे। दूर दराज गांव तोकों में असहाय लोगों का टीकाकरण हेतु युवा मंगल दलों का भी सहयोग लिया जाए। जिस क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या आ रही है वहॉ पर टीकाकरण के बाद नेटवर्क क्षेत्र में आकर पोटर्ल पर डेटा अपलोड करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वैक्सीनेशन आफिसरों की डयृटी आदेश भी जारी करने के निर्देश दिए ताकि वैक्सीनेशन आफिसर पूरी जिम्मेदारी से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर सके। एमओआईसी के सुझाव एवं समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जहॉ भी वाहन की आवश्यकता है वहॉ वाहन किराया पर लिया जाए। साथ ही वाहन भाडे का भी हर महीने भुगतान करना सुनिश्चित करें। जो लोग वैक्सीन नही लगाना चाहते है उनसे लिखित में लिया जाए और जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है उनको निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लगे इसका ध्यान रखा जाए। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का पहले दो दिनों में टीकाकरण की अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आगे भी प्रतिदिन कम से कम तीन हजार लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। जिले की कुल जनसंख्या में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग अनुमानित 23 प्रतिशत के हिसाब से 95300 लोग है जिनका कोविड वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसमें विकासखंड दशोली में 11 हजार, घाट व जोशीमठ में 10-10 हजार, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 13-13 हजार, पोखरी में 9 हजार, नारायणबगड, थराली व देवाल में 8-8 हजार तथा जिला अस्पताल गोपेश्वर में 4500 लोगों का टीकाकरण होना है। जिले में अभी तक 45 या इससे अधिक उम्र के 25555 लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है। कोविड के बढते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों का सैंपल टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए। ताकि कोरान संक्रमण को रोका जा सके और जो लोग संक्रमित पाए जा रहे उनकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी व पीएचसी मौजूदा संशाधनों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएचसी व पीएचसी में किसी भी उपकरण या अन्य कोई भी जरूरत हो तो तत्काल इसकी डिमांड उपलब्ध करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, सीएमएस डा0 जेएस चैफाल, सीएमओ डा0 जीएस राणा, एसीएमओ डा0 एमएस खाती, सीईओ एलएम चमोला सहित सभी ब्लाकों से एमओआईसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!