उत्तराखंड

आदर्श टिहरी नगर पथरी में अतिक्रमण हटाने को डीएम ने दिए आदेश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नई टिहरी। जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने नरेंद्रनगर के स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों को एसडीएम कार्यालय के माध्यम से जनता मिलन कार्यक्रम से जुड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी जन शिकायतों में कोताही किसी भी हाल में न बरतें।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम ने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस, बहुउद्देशीय शिविरों एवं बीडीसी बैठकों में दर्ज शिकायतों व समस्याओं पर प्राथमिकता कार्यवाही करें। इन मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारी इस बात का ख्याल रखें कि शिकायतें का रिपीटेशन न हो।
विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम जाखणी के अमित सेमवाल ने उनके आवासीय भवन के नीचे खनन किये जाने की शिकायत डीएम से की। जिस पर डीएम ने एसडीएम प्रतापनगर को जांचकर त्वरित आवश्यक कार्यवाही को कहा। पुनर्वासित आदर्श टिहरी नगर पथरी निवासी राम सिंह खरोला ने आदर्श टिहरी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने ईई पुनर्वास को प्रकरण पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। घनसाली पट्टी आरगढ ग्राम अजुवा की जमुना देवी ने शिकायत कर बताया कि उसके पति के द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है। शिकायत करने पर हर बार सुलह करा दी जाती है, साथ ही तीन बच्चों का पालन-पोषण भी स्वंय ही करना पड़ रहा है। डीएम ने मामले में एसएसपी व एसडीएम घनसाली को कार्यवाही को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!