कोटद्वार-पौड़ी

लम्बित वादों के निस्तारण को चलाएं अभियान:डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने ली मासिक बैठक
जयन्त प्रतिनिधि ।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में मासिक स्टॉफ बैैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व वादों की तहसीलवार समीक्षा के दौरान एक से पाच साल से लम्बित वादों पर चिंता जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने इनके निस्तारण के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिये हैं। लम्बित वादों के निस्तारण में शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की वार्षिक प्रविष्ठि में उनकी इस कार्यशैली का उल्लेख किया जायेगा। एसडीएम कोटद्वार द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण तत्परता से नहीं करने पर पेशकार स्तर पर बरती गयी शिथिलता पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पेशकार का स्पष्टीकरण तलब किया है। कोविड-19 के दौरान जिन लोगो की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा वितरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करें।
बुधवार को आयोजित मासिक स्टॉफ बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालयों में लम्बित वादों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि विवादित वादों के साथ-साथ अविवादि वादों का महीनो से लम्बित होना बहुत ही चिंताजनक है जो की अपकी कार्यशैली को दर्शाता है। तहसील स्तर पर लम्बित अधिकांश मामले 229 बी व 176 धाराओं से सम्बन्धित है। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर वदों के निस्तारण में देरी के कारण लोगो को अपनी ही जमीन के लिए अनावश्यक चक्कर काटने पड़ रहे है जो कि चिंता का विषय है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी माह में विशेष अभियान चलाकर लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिििश्चत करें। उन्होने बताया कि तहसील कोटद्वार द्वारा 1900 अविवादित वादों में से केवल 400 का ही निस्तारण किया गया है जबकि तहसील श्रीनगर द्वारा 250 में से 47, तहसील यमकेश्वर द्वारा लम्बित 146 वादों में से 40 का ही निस्तारण किया गया है। वहीं विवादित वादों में से विगत 07 माह में 1 या 02 ही मामले तहसील न्यायालय द्वारा निस्तारित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कोटद्वार में तहसीलदार द्वारा वादों के निस्तारण में गति नहीं लाने पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी अन्य तहसीदार की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली में शीघ्रतया उल्लेखनीय प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कहा कि राजस्व वसूली के प्रकरणों का अमीनों के बीच समान रुप से वितरण करते हुए प्रगति लाना सनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली पर कोटद्वार की 64 प्रतिशत प्रगति को 20 अगस्त तक शप्रतिशत करने के निर्देश सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को दिये हैं। तहसील स्तर पर समन तामिल करने पर बरती जा रही शिथिलता पर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों सहित तहसीलदारों को कड़ी फटकार लगाई। तहसील सतपुली में 03 समन तामिल नहीं करने पर जिलाधिकारी ने नाजर को आज ही मुख्यालय तलब किया है। अवैध खनन, अवैध मदिरा पर रोक हेतु जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों को प्रभावशाली ढंग से निरंतर औचक निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को टिहरी व कोटद्वार में सीज किये गये 30 वाहनों की प्रथमिकता के आधार पर निलामी करवाना सुनिश्चित करें। पूर्ति विभाग के गोदामों व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इस हेतु उप-जिलाधिकारी सप्ताह में एक बार किसी न किसी दुकान का निरीक्षण अनिर्वाय रुप से करना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एएसपी पुलिस अनुप काला, तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जेपी पुरोहित, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लीला बोरा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, भू-लेख अधिकारी पूरण प्रकाश के अलावा अन्य उप जिलाधिकारी व तहसीलदार वीसी के माध्यम से बैठक में जुडे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!