बिग ब्रेकिंग

पहले दिन 700 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चार धाम के दर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथए बदरीनाथ सहित चार धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रदेश में यात्रा का श्रीगणेश हो गया। पहले दिन बदरीनाथए केदारनाथए गंगोत्री और यमनोत्री धाम में 700 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं तो उत्साह है तो दूसरी ओरए चारधाम रूट के पर्यटन और परिवहन कारोबारी भी बेहद खुश हैं। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे तक 352 तीर्थयात्री प्रस्थान कर चुके थे। केदारधाम में प्रतिदिन 800 लोगों को ही जाने की अनुमति है। केदारनाथ में गर्भ गृह में भी व्यवस्थाएं बहाल कर दी गई हैं। गर्भ गृह में किसी को प्रवेश की अनुमति नही हैं। सभी यात्रियों को सभा मंडप से ही दर्शन की अनुमति दी गई है। बदरीनाथ में ब्रह़्म मुर्हुत में भगवान बदरी विशाल का पूजन अभिषेक शुरू हुआ। मुख्य रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने नियमानुसार भगवान का स्नानए श्रृंगारए अभिषेक किया। धर्माधिकारी भुवन उनियाल अपर धर्माधिकारियों ने वेद ऋचाओं का वाचन किया। कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जय बदरीविशाल के जयघोष के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया। दोपहर तक 250 श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके थे। अभी सिलसिला जारी है। उधरए उत्तरकाशी में दोपहर तक गंगोत्री धाम में 73 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। यमुनोत्री में भी श्रद्धालुओं ने मां यमुना की पूजा अर्चना की। दोनों धामों में शाम तक 302 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की।
पहले दिन आए श्रद्धालु
धाम अनुमति श्रद्धालु
बदरीनाथ 1000 335
केदारनाथ 800 84
गंगोत्री 600 150
यमुनोत्री 400 152
देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई.पास का विवरण ;18 सितंबर शाम 4 बजे तकद्ध
;1द्ध श्री बदरीनाथ धाम .4830
;2द्ध श्री केदारनाथ धाम .10010
;3द्ध श्री गंगोत्री धाम.2375
;4द्ध श्री यमुनोत्री धाम 2276चारों धामों हेतु कुल जारी ई पास संख्या 19491
जगह जगह कोविड जांच के पुख्ता इंतजाम
भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिये जिले के प्रवेश द्वार गौचरए मोहन खाल ए मेहलचौरी से ही बैरियर पर कोविड जांच की व्यवस्था की गई है। पांडुकेश्वर में भी कोविड जांच यात्रियों की जांच हो रही है । हेमकुंड जाने वाले यात्रियों की भी कोविड जांच की जा रही है। बदरीनाथ आने वाले यात्रियों कोविड प्रपत्रों की जांच देवदर्शनी में भी हो रही है। उधरएकेदारनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले महाराष्ट्रए केरल और आंध्रप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए सोनप्रयाग में आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट की अलग से व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!