रुद्रपुर। खटीमा रेंज से लगी नेपाल सीमा में हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों देशों के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। गुरुवार को खटीमा रेंज से लगी नेपाल की सीमा जो पिपरी रेंज में शुक्लाफाटा नेशनल पार्क बफर जोन में आती है, वहां एक हाथी मृत अवस्था में मिला। इससे नेपाल के वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हाथी के शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इधर, सूचना पर खटीमा एसडीओ संचिता वर्मा और रेंज अधिकारी खटीमा जीवन चन्द्र उप्रेती स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। हाथी का शव मिलने से खटीमा रेंज में भी हड़कंप मच गया लेकिन घटनास्थल नेपाल होने के कारण खटीमा वन विभाग ने राहत की सांस ली।