हरिद्वार। कनखल में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए निर्माण स्थल पर चोरी-छिपे काम करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एचआडीए की जेई की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में दो महिलाओं सहित चार लोगों को नामजद कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में एचआरडीए की अवर अभियंता शिवानी ने बताया कि 28 मार्च को रूईयां धर्मशाला चौक बाजार कनखल में निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कई लोगों ने धीरे-धीरे निर्माण कर लिया है। इसके बाद कलिका वाधवा, अजय वधवा, शशी प्रभा, राजीव त्यागी निवासीगण रूइयां धर्मशाला कनखल ने निर्माण जारी रखा। आदेशों का उल्लंघन करने पर कलिका वाधवा के निर्माण को प्राधिकरण ने सील कर दिया था।