चारधाम यात्रा की हेलीकप्टर बुकिंग के नाम पर पचास हजार ठगे
हरिद्वार। चारधाम यात्रा में हेलीकप्टर बुकिंग के नाम पर मध्य प्रदेश के यात्री से पचास हजार रुपये ठग लिए गए। सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिडकुल पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज की है। सीएम पोर्टल पर शिकायत में दीपक परमार निवासी सेक्टर-65 जयनगर लसुडिया इंदौर मध्य प्रदेश ने बताया कि उसने अपने परिवार एवं परिचितों के साथ यात्रा पर जाने की प्लानिंग की थी। इसी दौरान उसे अनलाइन हेलीकप्टर एजेंसी के नाम से एक मोबाइल फोन नंबर मिला। इस नंबर पर संपर्क साधने पर बात कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताया। युवक ने 24 सीट खाली होने की बात कहते हुए 20 सीट की बुकिंग के लिए एक लाख रुपये अदा करने की बात कही। उस पर विश्वास करते हुए उसने 50 फीसदी रकम दे दी। उन्हें जो टिकट दी गई वह फर्जी निकली। इस संबंध में उन्होंने सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। एसओ प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि राहुल नाम के युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।