जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ध्रुवपुर पदमपुर सुखरो स्थित एक मशरूम प्लांट में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को बीईएल के हाईड्रेट मशीन की मदद लेनी पड़ी। आग लगने से प्लांट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
गुरुवार दोपहर दमकल विभाग को सूचना मिली कि धु्रवपुर स्थित एक मशरूम प्लांट में भीषण आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंची। लेकिन, कुछ ही मिनट में आग विकराल रूप ले चुकी थी। यही नहीं आग की लपट आसपास के घरों तक पहुंचने लगी थी। दमकल विभाग तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गया था। आग इतनी विकराल थी कि दमकल वाहनों का पानी भी कम पड़ गया। जिसके बाद बीईएल कंपनी से हाईड्रेंट मशीन मौके पर मंगवाई गई और आग पर काबू पाया गया। आग लगने से भारत मशरूम प्लांट का स्टीम चेंबर, रा मेटेरियल, भूसा, लकड़ी का बुरादा व करीब 16 कुंतल मशरूम जलकर खाक हो गया। विभाग ने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया।