कोटद्वार और श्रीनगर में फायर सर्विस ने किया मॉक ड्रिल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के फायर सर्विस विभाग ने लेडर (सीढ़ी) मॉक ड्रिल किया। इस दौरान फायर के जवानों को बताया गया कि यदि कभी किसी बहुमंजिल ईमारत में आग लगने अथवा कोई प्राकृतिक आपदा पर ईमारत में मौजूद लोगों के जीवन रक्षा के लिए लेडर (सीढ़ी) लगाकर सभी आवश्यक फायर उपकरणों के साथ ईमारत में जाकर लोगों का जीवन कैसे बचाया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी के निर्देश पर फायर सर्विस विभाग कोटद्वार, पौड़ी द्वारा किसी बिल्डिंग में आग लगना, वाहन दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा के आने पर मानव जीवन को बचाये रखने से संबंधित लेडर ड्रिल, स्टे्रचर ड्रिल, हाई ड्रेंटल ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा है। इसके साथ ही फायर रिस्क उपकरणो, ऑक्सीजन सिलेण्डर के भंडारण व गोदामों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी फायर जवानों को फायर रिस्क उपकरणों को एक नियत व उचित स्थान पर रखने का सुझाव दिया। जनपद की फायर सर्विस द्वारा टास्क के अनुरुप की जाने वाली फायर मॉक ड्रिलों को किये जाने का अभियान लगातार जारी है। अग्निशमन विभाग के कार्मिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुए अग्नि प्रभावित भवन में फंसे लोगों को लेडर व अन्य आपातकालीन बचाव तरीकों से निकालने का प्रदर्शन किया गया। आपदाग्रस्त भवन से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया गया। अग्निशन द्वितीय अधिकारी कोटद्वार अनिल त्यागी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पौड़ी दयाकिशन ने कहा कि अपनी जान को खतरे में डाल कर किसी की जान बचाना पुनीत कार्य है। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बंद कमरे में आग लग जाती है तो उस समय कमरे के अंदर खिड़की को खोल देना चाहिए। जिससे आग लगने से बन रहे कार्बन मोनो ऑक्साइड का संपर्क समाप्त हो जाएगा। एलपीजी गैस में आग लग जाने पर सिलेंडर को गीले कपड़े से ढकना, विपरीत दिशा में खड़े होकर खाली बाल्टी से जलते एलपीजी को जोर से ढक दें, जिससे आग आग बुझ जाती है।