कोटद्वार-पौड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया जिला अधिवक्ता संघ चेंबर का लोकापर्ण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को 12 लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से निर्मित जिला अधिवक्ता संघ चेंबर पौड़ी का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकापर्ण किया। उन्होंने नवनिर्मित चैंबरों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने कोट ब्लॉक स्थित फलस्वाडी पहुंचकर माता सीता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पौड़ी में 10 कमरों के अधिवक्ता संघ चैंबर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता चैंबर बनने से पौड़ी के अधिवक्ताओं को एक पहचान मिलेगी। साथ ही सभी अधिवक्ता एक ही जगह बैठकर जन समस्याओं को सुनकर जनोपयोगी कार्य कर सकेंगे। अधिवक्ताओं का स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से लेकर उत्तराखंड निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने भू-कानून के मुद्दों पर चल रही बहस पर कहा कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए। साथ ही जिन राज्यों में यह कानून लागू है, उसका अध्ययन कर उनके अनुभवों के आधार पर भविष्य में होने वाले परिणामों पर चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने फलस्वाडी स्थित माता सीता के भू-समाधि स्थल के बारे में कहा कि इस पौराणिक स्थल का जीर्णाेद्धार किया जाना आवश्यक है। वहां भव्य माता सीता मंदिर निर्माण, गरुड़ मंदिर निर्माण, वाल्मीकि मंदिर जीर्णोद्धार का विभिन्न शैलियों में अध्ययन कर निर्मित किये जाने की कार्य योजना पूर्व में बनाई जा चुकी है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी, स्थानीय विधायक मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मेहरबान सिंह भंडारी, अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बरनवाल सहित अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष जदली, जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, जिला महामंत्री जगत किशोर बर्थवाल, क्रांति किशोर, राजेंद्र रावत, अनूप देवरानी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!