उत्तराखंड

युवक पर तलवार से जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट में विवाद के चलते चार आरोपियों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी पंजाब जाकर विदेश भागने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तलवार और कार बरामद की है। बुधवार को एसएसपी कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया दो जुलाई की रात नौ बजे किच्छा निवासी अभिषेक तनेजा पुत्र अनिल तनेजा किच्चा रोड स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट में परिवार के साथ डिनर करने गए थे। इस दौरान महिला पर बदनीयती का विरोध करने पर उनका चार लोगों से विवाद हो गया था। उस समय प्रबंधन ने किसी तरह मामला संभाल लिया, लेकिन जैसे ही अभिषेक वहां से निकलकर पार्किंग में पहुंचा तो चारों आरोपियों ने अभिषेक पर तलवार से हमला कर दिया। अभिषेक के हाथ में चोट आई। तीन जुलाई को अभिषेक ने पुलिस तहरीर दी। पुलिस ने जांच करते हुए टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की शिनाख्त की और मंगलवार को तीनपानी किच्छा बाईपास रोड से आरोपी गांव मलपुरी सरकड़ा थाना सितारगंज निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह उर्फ छिन्दर पाल पुत्र जसमेल सिंह, डुडार सरकड़ा थाना सितारगंज निवासी तरसेम सिंह उर्फ सेमा पुत्र लखविन्दर सिंह, वार्ड नंबर आठ सितारगंज निवासी गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्र दर्शन सिंह और करघटिया सरकड़ा सितारगंज निवासी महीप सिंह उर्फ हिम्मत पुत्र बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महीप सिंह से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वाहन में हथियार रखकर चलने वाले पर होगी कार्रवाई
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि वाहन में बिना लाइसेंस के हथियार रखकर चलने वाले पर अब कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!