14 जून से होगा जीएमओयू की बसों का संचालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड बस ऑपरेटर्स संयुक्त महासंघ द्वारा आगामी 14 जून से बसों के संचालन करने का निर्णय लिया है। बसों का संचालन शुरू होने से पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।
ज्ञातव्य हो कि 2 मई 2021 से जीएमओयूलि की बसों का संचालन ठप है। कंपनी ने पचास प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ यात्री किराया दुगुना करने की मांग को लेकर 2 मई से वाहनों का संचालन बंद कर दिया था। मांगे न माने जाने पर कंपनी ने अधिकांश बसों को आरटीओ कार्यालय में भी सरेंडर कर दिया था। उत्तराखण्ड बस ऑपरेटर्स संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण की स्थिति में सुधार देखते हुए प्रदेश में सार्वजनिक वाहनों का संचालन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ करने की अनुमति दी गई है। सरकार के उक्त निर्णय को देखते हुए महासंघ ने 16 जून से जनहित में बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है।