हरेला पर्व लाता है हमारे जीवन में हरियाली : पांडेय
बागेश्वर। विद्यालयी शिक्षा और खेल मंत्री ने कहा कि हरेला पर्व हमारे जीवन में हरियाली लाता है। धरती का श्रृंगार जितना अधिक होगा उसका लाभ प्राणीमात्र को
होगा। हमें रोपित पौधे को बड़ा करने की भी जिम्मेदारी लेनी होगी। इससे हम नई पीढ़ी को हरा-भरा जंगल देकर प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। यह बात उन्होंने जीआईसी
बागेश्वर में पौधरोपण अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इसके बाद विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। मंगलवार की देर शाम
मंत्री जीआइसी कांडा में पहुंचे। यहां हुए कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के बारे बताया। कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय स्थित लोनिवि विश्राम गृह पहुंचे। रात्रि
विश्राम के बाद बुधवार की सुबह जीआईसी बागेश्वर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के जन्मदिन
या अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर एक पौधरोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मानव अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति से छेड़छाड़ कर प्रकृति से दूर होते जा रहा है, इसके
परिणाम सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना से लगे लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहा है, इसका परिणाम यह रहा कि पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ रहा है।
बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति बहुत गंभीर है। उनके विधानसभा क्षेत्र में जो शिक्षकों की कमी थी वह गेस्ट टीचरों की भर्ती
के बाद दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक निधि से जिन विद्यालयों
में फर्नीचर एवं कम्प्यूटर की कमी थी उन विद्यालयों में उनके द्वारा फर्नीचर एवं कम्प्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष बंसती देव, विधायक
कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, बागेश्वर पुष्पा देवी, गरुड़ हेमा देवी, डीएम रंजना राजगुरू,
सडीओ डीडीपंत, एडीएम राहुल कुमार गोयल, एसडीएम बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, प्रभारी सीईओ प्रमोद तिवारी, डीईओ पदमेंद्र सकलानी, वृक्ष पुरुष किशन सिंह
मलड़ा, डीपीआरओ रामपाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद वल्दिया आदि मौजूद रहे। इसके अलावा इंटर कॉलेज रवाईखाल, इंटर कॉलेज गागरीगोल, इंटर कॉलेज
सिरकोट में पौधरोपण किया गया।