आज हरिद्वार से चलेगी हरिद्वार-साबरमती-हरिद्वार ग्रीष्मकालीन ट्रेन
हरिद्वार। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन हरिद्वार-साबरमती-हरिद्वार ट्रेन का संचालन शुरू किया है। मई माह के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन 09426 हरिद्वार से साबरमती का संचालन 15 मई, 18 मई, 21 मई और 24 मई को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रात 9:45 पर होगा। वहीं ट्रेन 09425 का संचालन 14 मई, 17 मई, 20 मई और 23 मई को साबरमती रेलवे स्टेशन से शाम 06:45 बजे होगा। हरिद्वार और साबरमती के बीच सफर करने वाले यात्री ट्रेन के संचालन का लाभ उठाएंगे।