उच्च शिक्षा मंत्री छात्रों को बांटे टैबलेट
इंटर कॉलेज खंडाल में सांस्कृति मंच निर्माण का किया शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की ओर से टैबलेट वितरण किये। इस दौरान काबीना मंत्री ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का कार्य कर रही है। बच्चों को डिजिटल पढ़ाई से जोड़ने के लिए सरकार उन्हें टैबलेट भी वितरित कर रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद लाल नथवान ने विद्यालय में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु बजट देने पर उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में परीक्षाफल हर बार शत-प्रतिशत रहता है। इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों की मेहनत है। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र अन्य गतिविधियों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अब्बल स्थान प्राप्त कर रहे है। प्रधानाचार्य गोविंद लाल नथवान ने विद्यालय में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के साथ ही अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। विद्यालय के प्रवक्ता संतोष पोखरियाल ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र के समस्त विद्यालय चटाई मुक्त हो चुके है। छात्र आज कुर्सी में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।