हिंडोलाखाल पम्पिंग योजना: फेज टू को मिली स्वीकृति
-लाभान्वित होने वाले करीब 95 से अधिक गांवों के लोगों की पेयजल समस्या का होगा समाधान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। 45 करोड़ की लागत की बगवान से हिंडोलाखाल पंपिंग पेयजल योजना फेज टू के कार्य को राज्य स्तरीय संचालन समिति(एसएलएससी) द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले योजना के फेज टू के काम से योजना से लाभान्वित होने वाले करीब 95 से अधिक गांवों के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा। हिंडोलाखाल पंपिंग पेयजल योजना कई साल पुरानी योजना है। इस योजना के अंतर्गत बने टैंकों एव योजना की वितरण प्रणाली में सुधारीकरण को देखते हुए विधायक विनोद कंडारी की पहल पर फेज टू के कार्य के लिए 45 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया। इस संदर्भ में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की ओर से विधायक कंडारी को योजना के फेज टू कार्य के लिए एसएलएससी की स्वीकृति प्रदान करने की जानकारी दी गई है। जिस पर विधायक कंडारी ने पेयजल मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है। विधायक कंडारी ने कहा कि फेज टू के कार्य होने पर हिंडोलाखाल क्षेत्र में पानी की समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंडोलाखाल पंपिंग पेयजल योजना के सुधारीकरण के लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वायदा किया था। जिस पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत बजट प्रदान कराया गया है। पेयजल निगम देवप्रयाग के ईई राजेश सिंह ने बताया के फेज टू के अंतर्गत गांवों में टैंकों का निर्माण, वितरण प्रणाली व बगवान में योजना के मुख्य टैंक पर निर्माण कार्य किये जाने हैं।