होटल कर्मियों को भी घोषित करें कोराना वॉरियर्स
बागेश्वर। होटल कारोबारियों की यहां हुई बैठक में होटल कर्मियों को भी कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वक्ताओं ने प्रशासन से समय-समय पर होटलों में सेनेटाइजर करने और कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर और अन्य सुरक्षा उपकरण देने की मांग की है। क्वारंटाइन सेंटरों में हुई टूट-फूट भी ठीक कराने की मांग की गई।होटल के कमरों से दूर जंगल में मंगलवार को होटल से जुड़े लोगों ने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सरकार उनकी सुध तक नहीं ले रही है। अनलॉक के नाम पर होटलों को खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन नियम इतने कड़े बना दिए हैं कि कोई भी पर्यटक महानगरों से यहां नहीं पहुंचेगा। यहां आने के बाद पर्यटक सात दिन तक कमरों में रहेगा और बाहरी आबोहवा का आनंद नहीं उठा पाएगा। ऐसे में पर्यटक यहां की ओर रुख नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने होटलों को तो क्वारंटाइन सेंटर तो बना दिए, लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। उन्हें न तो मास्क दिया गया और न सेनेटाइजर। उन्होंने कर्मचारियों का भी बीमा कराने की मांग की है। अध्यक्ष बबलू नेगी ने कहा कि जो प्रवासी क्वारंटाइन सेंटरों में रहे उन्होंने होटलों में काफी तोड़फोड़ की है। जिला प्रशासन इस नुकसान की भी भरपाई करे। इसके अलावा होटलों को नियमित सेनेटाइजर करने की भी मांग की। इस मौके पर गजेंद्र महरा, संजीव सुंदरियाल, मनोज अरोड़ा, कृष्ण महरा, पुष्कर कुमार, राजेश सिंह, योगेश वर्मा, आरसी चौधरी, सतीष जोशी तथा भुवन भंडारी आदि मौजूद रहे।