उत्तराखंड

मानसून के दृष्टिगत आपात स्थिति में इन नम्बरों पर दें सूचना

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि वर्तमान मानसून को दृष्टिगत रखते हुये 24ग्7 तर्ज पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों में आपदा कन्ट्रोल रूप स्थापित किये गए हैं। उन्होंने समस्त आम जनमानस से अपील की है कि खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्थिति में नदी-नालों एवं संवेदनशील स्थानों के आस पास ना जायें, तथा किसी भी आपात स्थिति में जारी दूरभाष नंबर पर सम्पर्क करते हुये जिला प्रशासन को महत्वपूर्ण फोन नम्बरों पर जानकारीध्सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला आपदा नियन्त्रण कक्ष का टोल फ्री नम्बर -1077, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मोबाइल नंबर 7983511096 एवं आपदा कन्ट्रोल कार्यालय नम्बर 05962-237874, 237875 मो0 न0 7900433294 है। उन्होेंने बताया कि तहसील अल्मोड़ा के दूरभाष नम्बर 05962-231951, तहसील भनोली 05962-263075, तहसील जैंती 05962-275649, तहसील सोमेश्वर 05962-243186 मो0न0-6399693155, तहसील रानीखेत 05966-221376 मो0न0-9897040649ध्6399101887, तहसील द्वाराहाट 05966-244860 मो0 न0 7060122034, तहसील सल्ट 05966-238802 मो0 न0 9897040669ध्7060649630ध्9319339033, तहसील भिकियासैण 05966-242025 मो0 न0 9411758837 ध्9456339921, तहसील स्याल्दे 05966-247484 मो0 न0 8218454658, तहसील मछोड़ 05966-266005 मो0 न0 8194032518ध्8630755379, तहसील लमगड़ा 05962-256008 मो0 न0 9412909740 एवं तहसील चौखुटिया के दूरभाष 05966-246699 मोबाइल न0 7060458596 पर सम्पर्क कर सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!