हिंदू बेटियों से दरिदंगी के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रदर्शन
रुद्रपुर। पिछले तीन दिनों में तीन हिंदू बेटियों से दरिंद्गी का समाचार मिलने से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रदेश संयोजक ड़ राजीव कुमार महाजन ने कहा कि गत तीन दिनों में तीन हिंदू बेटियों से दरिंद्गी की गई। पहले दिल्ली में हिंदू बेटी के कई टुकड़े करने की घटना सामने आयी। दूसरी घटना लखनऊ के एक फ्लैट के चौथी मंजिल से एक हिंदू बेटी को देंक देने की समाने आई। तीसरी घटना औरंगाबाद जिला महाराष्ट्र की है। जहां एक हिंदू लड़की से एक अटो ड्राइवर की टेड़छाड़ से बचने के लिए तेज रफ्तार से चलते अटो से छलांग लगा दी थी। जो अस्पताल में जिंद्गी और मौत से जंग लड़ रही है। उन्होंने सभी मामलों में दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। यहां कुंवर सिंह, चेतराम, हरचरण चन्ना, गोपाल कश्यप, अमित ढिंगड़ा, अजय सैनी, राजकुमार, अमर सिंह, अभिषेक, रावण सिंह, माया देवी, विजया पांडे, मनीषा वर्मा, अनोखी देवी, पंकज सिंह रहे।