कोटद्वार-पौड़ी

सत्यापन नहीं कराने पर काटे मकान मालिकों के चालान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत जिले भर में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 29 मकान मालिकों के चालान काटे गए।
इस दौरान जिले भर में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 127 किराएदार, 103 मजदूर, 18 रेड़ी ठेली वालों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। सत्यापन न करने वाले 29 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2 लाख से अधिक के चालान काटे गए। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि अभियान के तहत कोटद्वार में 21, श्रीनगर 7, यमकेश्वर में 1 के चालान कोर्ट को भेजे गए। बताया कि बाहरी राज्यों से आए छात्रों, श्रमिकों, किराएदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करने को लेकर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!