बिग ब्रेकिंग

जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए 166 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला प्रशासन उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। सीडीओ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में वर्ष 2021 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु 166 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हेतु प्रस्तावित किया गया है। जिनमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु 165 मिश्रित तथा एक परीक्षा केन्द्र को एकल परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।
गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 हेतु बैठक ली। उन्होंने परीक्षा हेतु बनाये जा रहे सभी केन्द्रों एवं उनके बारे में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस रावत ने विस्तार पूर्वक सभी परीक्षा केन्द्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्ष 2021 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु 166 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हेतु प्रस्तावित किया गया है। जिनमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु 165 मिश्रित तथा एक परीक्षा केन्द्र को एकल परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, वहीं 4 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 6 अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जनपद में हाईस्कूल परीक्षा 2021 हेतु कुल 10573 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है, जिनमें से 333 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में शामिल है। इनमें से छात्राएं 5078 तथा छात्र 5495 परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे है। जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 में कुल 11803 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे है। जिनमें से 415 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल है। इनमें से छात्राएं 4882 तथा छात्र 6921 परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे है। इस अवसर पर प्राधानाचार्य राइका पौड़ी नगर बीसी बहुगुणा, प्रधानाचार्य राइका बहेडाखाल ग्रामीण राम बचन राम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!