विश्व जल दिवस पर नगर में निकाली गई कलश यात्रा
रुद्रपुर। विश्व जल दिवस पर समाजसेवी संस्था इंस्टीट्यूट अफ सोशल डेवलमेंट व टाटा मोटर्स लिमिटेड के सहयोग से जल जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मंगलवार को रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने दीप जला कर किया। आईएसडी संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव ने एसडीएम को पौधा देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने जल की महत्ता के बारे में बताया। जल को संरक्षित करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें जल संरक्षण करने के बारे में बताया गया। इसके पश्चात नगर में कलश यात्रा निकाल कर लोगों को जल को महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को एसडीएम ने पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बिन्दुवासिनी ने किया। यहां रविन्द्र वर्मा, पूजा खड़का, संगीता गुप्ता, संध्या, फरहीन, भूपाल गिरि आदि थे।