उत्तराखंड

केयर कालेज अफ नर्सिंग में किया कवि सम्मेलन का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। केयर कालेज अफ नर्सिंग में आयोजित कवि सम्मेलन में जीवनदायिनी गंगा को बचाने, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शहीदों के सम्मान पर फोकस करते हुए कवियों ने कविता पाठ किया। किसी ने देश के शहीदों के शौर्य को अपने शब्दों में पिरोया तो किसी ने अपनी कविता में बेटियों पर हो रहे अत्याचार की बानगी दिखायी। गंगा की नगरी में जुटे साहित्यकारों ने गंगा के प्रति अपनी संवेदनाओं को न केवल काव्य में ढाला बल्कि भविष्य में संकट बन कर उभरने वाले पर्यावरण को भी स्वर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित कानपुर से प्रसिद्व हास्य व्यंग्य कवि डा़सुरेश अवस्थी ने की। इस अवसर पर लपेटे में नेता जी हास्य टीवी कार्यक्रम में दिखने वाले जबलपुर मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्घ कवि सुदीप भोला ने नेताओ पर लिखी अपनी हास्य कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। प्रख्यात मंच संचालक देवास मध्य प्रदेश से आये शशिकांत यादव ने भी अपने कुशल संचालन से सब के दिलो में अपने लिए एक अलग छाप छोड़ी, व्यंग्यशैली लेखन के लिए मशहूर डा़सुरेश अवस्थी ने दो प्रसंगों और संक्षिप्त कथाओं से माता पिता के महत्व और बेटियों के महत्व को समझाने का प्रयत्न किया । दिल्ली से आई श्रंगार रस की युवा कवियत्री स्वाति खुशबू ने सरस्वती वंदना के बाद अपनी रचनाएं पढ़ी। सहारनपुर से आये वीर रस के युवा कवि मनीष संगम ने देश के वीर जवानों व दिल्ली में हुए श्रद्वा हत्याकांड को लेकर दिल को झिझोरने वाला कविता पाठ किया। उप्र के बलरामपुर से आये अकमल बलरामपुरी ने अपनी शायरी से शमा बांधा तो लखनऊ से आई श्रंगार रस की कवित्रयी पूनम मिश्रा ने अपनी नग्मों से सभी का दिल जीत लिया। नजीबाबाद के प्रसिद्व गीतकार डा़प्रमोद शर्मा ने अपने गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही कानपुर की डा़अंजना कुमार ने श्रंगार रस की नई रचनाओ से नर्सिंग के छात्र-छात्राओं सहित पूरे जनसमुदाय को आनन्दित उत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कलेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया और शहीदों की बेटियों और गरीब बेटियों की मुफ्त शिक्षा के प्रण को भी दोहराया। कलेज की डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा ने सभी कवियों का सम्मान गंगाजली और शल भेंट कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!