कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार में तीन और प्रवासियों में मिला कोरोना, संख्या हुई 23

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीजोंं के संख्या बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है। दिल्ली से कोटद्वार तहसील क्षेत्र में आये तीन प्रवासियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोटद्वार में अब तक 23 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि दुगड्डा ब्लॉक के एक गांव निवासी 30 वर्षीय युवक विगत 18 जून को दिल्ली से निजी वाहन से आया था। कौड़िया चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच व जानकारी दर्ज कर युवक को होम क्वारंटाइन किया गया। 21 जून को बुखार की शिकायत पर युवक को राजकीय बेस अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया गया। 22 जून को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। वहीं कोटद्वार निवासी 39 वर्षीय युवक 17 जून को दिल्ली से निजी वाहन से कोटद्वार आया। कौड़िया चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक की जांच की। राजस्व विभाग की टीम ने युवक के बारे में आवश्यक जानकारी दर्ज की। इसके बाद युवक को होमक्वारंटाइन किया गया। 21 जून को बुखार की शिकायत पर युवक को राजकीय बेस अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया गया। 22 जून को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। दुगड्डा ब्लॉक के डाडामंडी निवासी एक युवक दिल्ली से निजी वाहन से पिछले दिनों घर आया था। वह होमक्वारंटाइन पर था। बुखार होने पर युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा था। डॉ. वीसी काला ने बताया कि तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!