कोटद्वार में एक और नाबालिग को भगा ले गया दूसरे समुदाय का युवक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कोरोना काल में जहां लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर है, वहीं मानसिक विकृति वाला एक युवक दूसरे समुदाय की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगा ले गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया जायेगा।
पुलिस को दी तहरीर में लड़की के पिता ने बताया कि बीती शुक्रवार देर सांय दूसरे समुदाय का एक युवक उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिजन शुक्रवार सांय से उनकी खोजबीन में लगे हुए है। शुक्रवार देर रात को परिजनों ने कोतवाली में घटना के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल बरामद करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन के लिए टीम का गठन किया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया जायेगा। कोतवाल ने बताया कि खोजबीन के लिए टीमों को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में भेजा गया है।
ज्ञात हो कि विगत 21 जून को 12 साल की नाबालिग लड़की को दूसरे समुदाय का युवक भगाकर ले गया था। कोटद्वार पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर 40 घंटे के अंदर विकासनगर देहरादून से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया था। पुलिस ने नाबालिग 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि होने के बाद भगाने वाले तालिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के अलावा धारा 366ए, 368, 376, 120बी एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था। साथ ही नाबालिग को भागने मेें सहयोग करने वाले उसके साथियों बालासौड कोटद्वार निवासी नाजिम पुत्र सफीक अहमद और हिमाचल निवासी सलमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कोटद्वार निवासी तालिब के साथ नाबालिग लड़की को भगाने की सााजिश में शामिल नाजिम पुत्र सफीक निवासी मौ0 सानियान सााहनपुर नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवास बालासौंड कोटद्वार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *